लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल किया है। यूपी कांग्रेस की कमान अब अजय राय संभालेंगे। अजय राय दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। पहले 2014 और फिर 2019 में इन्होंने चुनाव लड़ा था। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने नोटिस जारी कर पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। अजय राय ने यूपी कांग्रेस में बृजलाल खाबरी की जगह ली है।