जमीन विवाद को लेकर देवरिया के फतेहपुर गांव में दो अक्टूबर को छह लोगों की हत्या के बाद यूपी में जबरदस्त सियासत छिड़ी हुई है। सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे। अखिलेश सबसे पहले मृतक सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे और सभी को श्रद्धांजलि दी लेकिन इस दौरान बे के घर पर कोई नहीं था। इसके बाद अखिलेश प्रेम यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे।