Uttar Pradesh ki Khabrein

Akhilesh Yadav in Deoria: Prem Yadav Family अखिलेश से मिल भावुक हुई।

Episode Summary

जमीन विवाद को लेकर देवरिया के फतेहपुर गांव में दो अक्‍टूबर को छह लोगों की हत्‍या के बाद यूपी में जबरदस्‍त सियासत छिड़ी हुई है। सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे। अखिलेश सबसे पहले मृतक सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे और सभी को श्रद्धांजलि दी लेकिन इस दौरान बे के घर पर कोई नहीं था। इसके बाद अखिलेश प्रेम यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे।