जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी मुठभेड़ में शहीद सेना के जवानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में भारत माता के इन वीर सपूतों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कांग्रेस नेता कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि जब हमारे साथी देश के लिए अपना बलिदान दे रहे थे, उस समय हमारे प्रधानमंत्री जी अपना महिमामंडन करवा रहे थे।