आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर पहुंच गई. अधिकारी ने तो नहीं बताया कि वो क्यों आए. लेकिन शुरूआती जानकारी ये मिल रही है कि ये छापेमारी आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट भी IT के रडार पर है. ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और MP समेत 21 जगहों पर की गई.