सोशल मीडिया पर यूपी के बागपत का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी जिलाध्यक्ष और सिपाही की तीखी बहस दिखाई दे रही है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे रहे हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सिपाही पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। वहीं सिपाही ने जिलाध्यक्ष के साथ आए युवक पर वर्दी पकड़ने का आरोप लगाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और अन्य पुलिस कर्मियों ने मामला किसी तरह शांत कराया।