Uttar Pradesh ki Khabrein

Bihar Caste Based Survey 2023: जाति जनगणना के आंकड़ों BSP क्यों खुश, Mayawati को दिख रहा फायदा

Episode Summary

नीतीश सरकार ने बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसको लेकर सियासी बहस शुरू हो गई. बिहार के आंकड़ों सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां देशभर में जाति आधारित जनगमना कराने की मांग कर रहीं हैं. बीएसपी चीफ मायावती भी जातिय जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष के सुर में सुर मिला रही हैं. बीएसपी ने भी बिहार की तर्ज पर पूरे देश में जातिय जनगणना की मांग कर दी है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि कई मुद्दों पर विपक्ष से अलग राह चुनने वाली मायावती जातीय जनगणना के मुद्दे पर कैसे विपक्ष के साथ खड़ी हो गई.