Uttar Pradesh ki Khabrein

Brij Bhushan Sharan Singh video: मीडिया कर्मियों पर भड़के सांसद बृजभूषण सिंह | BJP MP | Barabanki

Episode Summary

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाराबंकी में अपना रसूख उस वक्त दिखा दिया जब उनसे टिकट कटने का सवाल किया गया। इस सवाल पर ब्रज भूषण शरण सिंह भड़क गए और कहने लगे, "कौन कटवा रहा है मेरा टिकट... उसका नाम बताओ... आप काटोगे... काट पाओ तो काट लेना!" इसके बाद उन्होंने मंच से चुटीले लहजे में कहा कि वह क्रिकेट, कबड्डी, बालीवॉल, बैडमिंटन समेत सारे गेम्स खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ गई तो वह मारपीट भी कर सकते हैं।