उत्तरप्रदेश में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत जारी है. इस बीच विधान परिषद में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वह खुद जातीय जनगणना के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि केवल केंद्र सरकार ही इस पर विचार कर सकती है, क्योंकि ये विषय उनके अधिकार में है. इस बयान पर फौरन समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह ने घेर लिया. औऱ इस्तीफा मांग लिया.