Uttar Pradesh ki Khabrein

Deoria Case Update: Prem Yadav के मकान की पैमाइश में क्या पता चला, क्या Bulldozer Action होगा?

Episode Summary

देवरिया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के मकान की पैमाइश हुई। दूसरी बार की पैमाइश में भी सरकारी जमीन पर ही पाया गया है। अब प्रशासन का बुलडोजर कभी भी चल सकता है।एसडीएम रत्नेश तिवारी ने बताया कि गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश कर ली गई है। पैमाइश करने वाली टीम ने रिपोर्ट दे दी, जिसके बाद तहसीलदार ने बेदखली का आदेश भी जारी कर दिया है।