उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुई 6 लोगों की हत्या के बाद से पूरा इलाका सहमा हुआ है। महज दस बीघा जमीन के लिए हुए विवाद में पहले एक हत्या हुई, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने पूरे परिवार का नरसंहार कर दिया। देवरिया की इस घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।