उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 2 अक्टूबर की सुबह 35 मिनट में दो परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई। महज दस बीघा जमीन को लेकर जारी विवाद में पहले एक हत्या हुई, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पूरे परिवार का नरसंहार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 20 नामजद आरोपी जेल भेजे चुके हैं। वहीं सात की तलाश में दबिश जारी है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।