यूपी सहित देशभर को सन्न कर देने वाले देवरिया हत्याकांड मामले में प्रेम की पत्नी शीला यादव ने पति की हत्या में दर्ज केस पर सवाल खड़ा किया है..उसने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने जल्दबाजी में केस दर्ज किया और मेरे पति को मारने वाले अन्य कातिलाें को छोड़ दिया।..जिस व्यक्ति ने केस दर्ज कराया उसे भी जेल भेज दिया गया और मुकदमे की काॅपी तक नहीं दी गई.. शीला देवी ने कहा है कि शनिवार को वो पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करेंगी और न्याय की गुहार लगाएंगी