देवरिया के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में हुये सामूहिक हत्याकांड में मारे गये सत्यप्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश दुबे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है... उनकी तलाश के लिए निकली यूपी की पुलिस टीम को उनकी लोकेशन गुजरात में मिली है... जिसके बाद पुलिस ने उनसे मोबाइल फोन पर बातचीत भी की है..खबर है कि फोन पर भाई और उनके परिवार की हत्या की जानकारी मिलने पर ज्ञानप्रकाश फूट-फूट कर रोए..