Uttar Pradesh ki Khabrein

Deoria Murder Case Update: देवरिया में जिसकी जमीन के लिए हुई छह की हत्या, पुलिस ने ढूंढ निकाला

Episode Summary

देवरिया के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में हुये सामूहिक हत्याकांड में मारे गये सत्यप्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश दुबे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है... उनकी तलाश के लिए निकली यूपी की पुलिस टीम को उनकी लोकेशन गुजरात में मिली है... जिसके बाद पुलिस ने उनसे मोबाइल फोन पर बातचीत भी की है..खबर है कि फोन पर भाई और उनके परिवार की हत्या की जानकारी मिलने पर ज्ञानप्रकाश फूट-फूट कर रोए..