देवरिया हत्याकांड में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के घर राजस्व टीम पहुंची है। जिला और तहसील प्रशासन के अफसर भी मौजूद हैं। टीम प्रेम यादव के दो मंजिला मकान और खेत की नाप-जोख कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्व टीम की जांच में प्रेम और उसके परिवार के नाम उतनी जमीनें नहीं हैं,जितने मौके पर उसने कब्जा कर रखी है।आशंका है कि कुछ देर में प्रेम यादव के घर बुलडोजर पहुंच जाएगा और अवैध कब्जे को ढहाया जा सकता है। गांव में इसे लेकर कोई विवाद न हो, इसे देखते हुए PAC और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।