उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला नरसंहार से थर्रा गया। जमीन का विवाद ऐसा बढ़ा कि देखते ही देखते छह लोगों की हत्या हो गई. जिनमें पांच लोग एक ही परिवार से हैं. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद गांव पुलिस छाबनी बना हुआ है. गांव में पीएसी को भी तैनात किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. तो वहीं, देवरिया हत्याकांड को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.