यूपी के देवरिया जिले के एक थानाध्यक्ष का पीड़ित को धमकाने का ऑडियो वायरल हो रहा है... हालांकि इस आडियों की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। 45 सेंकेड के आडियों में एसओ युवक से कह रहे हैं कि तुमसे क्या कहें थे, आये क्यों नहीं। जब बुलाये थे तो जिलाध्यक्ष के पास क्यों चल गये। जान लो रगड़कर जिंदगी खराब कर देंगे।