उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई, बता दें कि यहां भारतीय जनता पार्टी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबला देखा गया, चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी लोगों को परिणाम का इंतजार है, मालूम हो कि 8 सितंबर को चुनावी रिजल्ट आएंगे, इस रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल पर लोगों की निगाह जम गई है, एक प्रतिष्ठित मीडिया चैनल ने इसे लेकर सर्वे कराया, चैनल ने घोसी के दलित मतदाताओं से खास बातचीत की और जानना चाहा कि उन्होंने अपना वोट किसे दिया है?