Uttar Pradesh ki Khabrein

Ghosi By Election: INDIA और NDA की पहली चुनावी भिड़ंत। Dara Singh Chauhan BJP। Sudhakar Singh SP

Episode Summary

घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र यह उपचुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस उपचुनाव से उत्तर प्रदेश में भाजपा और इंडिया ब्लॉक के घटक दल के बीच पहली चुनावी भिड़ंत का मंच तैयार होगा। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है, जिसने जनता के बीच जमकर प्रचार किया है, राजनीतिक जानकर बताते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ की कड़ी परीक्षा है।