घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र यह उपचुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस उपचुनाव से उत्तर प्रदेश में भाजपा और इंडिया ब्लॉक के घटक दल के बीच पहली चुनावी भिड़ंत का मंच तैयार होगा। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है, जिसने जनता के बीच जमकर प्रचार किया है, राजनीतिक जानकर बताते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ की कड़ी परीक्षा है।