घोसी उपचुनाव में हार के बाद से लगातार सबसे ज्यादा विपक्ष के निशाने पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर हैं। ओपी राजभर हार के बाद पहली बार मंगलवार को मऊ पहुंचे। यहां भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बोलते-बोलते उनके बोल एक बार फिर बिगड़ गए। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के बारे में यहां तक कह दिया कि उनकी दवा हम अच्छे से जानते हैं। यह भी कहा कि जब हम मारते हैं तो टूटता फूटता नहीं है। ऐसे जगह मारते हैं कि किसी को दिखा भी नहीं सकता है।