घोसी उपचुनाव के नतीजों का एलान 8 सितंबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐसी तस्वीरें साझा की हैं, जिसे लेकर यूपी की सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं, राजभर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।