उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई. इसके बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, शुक्रवार 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र की जनता का अगला विधायक कौन होगा, इस बीच सपा के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. इसके बाद भी उम्मीदवार सुधाकर सिंह की ओर से निष्पक्ष काउंटिंग को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सुधाकर सिंह से जब एक मीडिया चैनल के रिपोर्टर ने निष्पक्ष काउंटिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे घुमा-फिरा कर ओसामा बिन लादेन से जोड़ दिया और योगी सरकार की तुलना अमेरिकी सरकार से कर दी.