यूपी विधानसभा में दिया गया शिवपाल यादव का एक बयान इन दिनों काफी वायरल हो रहा है...घोसी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद राजभर निशाने पर आ गए हैं..खासकर शिवपाल यादव उन पर जमकर तंज कस रहे हैं...क्योंकि घोसी के नतीजे आने के बाद अब राजभर और दारा सिंह के मंत्री बनने पर संशय की तलवार लटक गई है... शिवपाल यादव इस जीत के हीरो बनकर उभरे हैं, जिन्होंने सपा की तरफ से घोसी में पूरी कमान संभाली हुई थी