नौकरी में तबादले होते रहते हैं लेकिन कभी-कभी कोई अधिकारी अपने काम से लोगों के दिलों में कुछ ऐसी जगह बना लेते हैं कि लोग उन्हें विदा नहीं करना चाहते और विदाई करनी पड़े तो भावुक हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है यूपी के मिर्जापुर में जहां की डीएम रहीं आईएएस दिव्या मित्तल के तबादले की खबर से हर कोई अवाक रह गया। विदाई समारोह में जिसमें उनके साथ करने वालों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। निवर्तमान डीएम जिले से विदा हुईं तो रास्ते में व्यापारियों के एक समूह ने रोककर उनपर फूलों की बारिश की।