लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। ऐसा कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन में रहते हुए एनडीए में आने के रास्ते तलाश रहे हैं। अब जयंत चौधरी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जो लोग मुझे अभी तक नहीं जानते हैं, वही इस तरह की बातें कर रहे हैं। मैं बहुत जिद्दी आदमी हूं। एक बार जो कह देता हूं, मन बना लेता हूं तो बदलता नहीं हूं।