पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर लंबे समय से सुर्खियों में है। वह ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही है। उसके खिलाफ जांच एजेंसियां छानबीन कर रही हैं। इस बीच, सीमा के पति सचिन को लप्पू और झींगुर कहकहर चर्चाओं में आईं मिथिलेश भाटी ने फिर से नया बयान दे दिया है। मिथिलेश भाटी ने कहा कि भारत में हमारे यहां 10-10 साल तक बॉर्डर पर फौजी खड़े रहते हैं, लेकिन हमारे यहां किसी की बहन-बेटियां तो नहीं चली जाती हैं। अगर सीमा की जगह मेरी बेटी होती और ऐसा करती तो मैं उसकी गर्दन काट देती।''