Uttar Pradesh ki Khabrein

‘Jhingur Sa Sachin’ के बाद Seema Haider की पड़ोसन Mithlesh Bhati ने फिर दिया एक और बयान

Episode Summary

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर लंबे समय से सुर्खियों में है। वह ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही है। उसके खिलाफ जांच एजेंसियां छानबीन कर रही हैं। इस बीच, सीमा के पति सचिन को लप्पू और झींगुर कहकहर चर्चाओं में आईं मिथिलेश भाटी ने फिर से नया बयान दे दिया है। मिथिलेश भाटी ने कहा कि भारत में हमारे यहां 10-10 साल तक बॉर्डर पर फौजी खड़े रहते हैं, लेकिन हमारे यहां किसी की बहन-बेटियां तो नहीं चली जाती हैं। अगर सीमा की जगह मेरी बेटी होती और ऐसा करती तो मैं उसकी गर्दन काट देती।''