लप्पू सा सचिन कहकर सोशल मीडिया पर रातों रात सुर्खियों में आईं मिथिलेश भाटी किसानों के समर्थन में आ गई हैं। ग्रेटर नोएडा में किसान मोटो जीपी बाइक रेस का विरोध कर रहे हैं। मिथलेश ने अपने बयान में कहा कि जो मन में आता है, वो करता है। सुन लो प्राधिकरण वालों... तुम में कुछ भी नहीं है। लप्पू सा ये प्राधिकरण है, झींगुर से इसके अधिकारी हैं। तिनका जैसा काम करते हैं। किसान तक जाते जाते हवा में उड़ जाता है। सुधर जाओ भईया।