Uttar Pradesh ki Khabrein

Lappu Sa Sachin कहने वाली Mithlesh Bhati का एक और Video Viral, जानिए किस पर निकाली भड़ास ? Seema

Episode Summary

लप्पू सा सचिन कहकर सोशल मीडिया पर रातों रात सुर्खियों में आईं मिथिलेश भाटी किसानों के समर्थन में आ गई हैं। ग्रेटर नोएडा में किसान मोटो जीपी बाइक रेस का विरोध कर रहे हैं। मिथलेश ने अपने बयान में कहा कि जो मन में आता है, वो करता है। सुन लो प्राधिकरण वालों... तुम में कुछ भी नहीं है। लप्पू सा ये प्राधिकरण है, झींगुर से इसके अधिकारी हैं। तिनका जैसा काम करते हैं। किसान तक जाते जाते हवा में उड़ जाता है। सुधर जाओ भईया।