Uttar Pradesh ki Khabrein

Lok sabha Election 2024: Azam Khan के बहाने Muslim Vote Bank पर Congress ने गड़ाई नजर?

Episode Summary

उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है, राज्य की लगभग 18 पर्सेंट मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए सपा, कांग्रेस और बसपा अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। पिछले कुछ समय से देखने में एक अलग पैटर्न भी देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस लगातार समाजवादी पार्टी पर प्रहार कर रही है,अजय राय ने सीतापुर जेल में बंद चल रहे सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने की घोषणा कर दी। अजय राय सीतापुर गए भी लेकिन उन्‍हें वापस लौटना पड़ा। दरअसल आजम खान का बयान आ गया कि वह घरवालों के अलावा किसी नेता से फिलहाल नहीं मिलेंगे।