कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं और लड़ेंगी तो किस सीट से... इस चर्चा के बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रियंका गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है., उन्होंने कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगी. संजय राउत ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी चुनाव लड़ती हैं तो पीएम मोदी के लिए जीतना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं अश्वस्त हूं कि प्रियंका जीतेंगी.