Uttar Pradesh ki Khabrein

Lok Sabha Election 2024: Congress से तनातनी के बीच Akhilesh Yadav Future PM के लगे Poster। SP

Episode Summary

कांग्रेस से विवादों के बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ऐसा पोस्टर लगाया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है...लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' बताते हुए एक होर्डिंग लगाया गया..जिस पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है...बीजेपी ने इसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने करार दिया है..