सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आए सांसद ने कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नेताओं पर तंज भी कंसा। सांसद वरुण गांधी ने कहा कि वह उन नेताओं में से नहीं हैं जो जनता से झूठ बोलकर वोट ले लें। अपने संबोधन में वरुण गांधी ने 'गांधी परिवार' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार उस किस्म का नहीं है, जो मीठी-मीठी बातें बोलकर आपका वोट चोरी कर ले। वरुण गांधी के इस जिक्र के साथ ही एक बार फिर से कई कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं।