Uttar Pradesh ki Khabrein

Lucknow Nagar Nigam की लापरवाही! खुले नाले में फंसा बच्चे का पैर, तोड़ना पड़ा फर्श

Episode Summary

यूपी के महानगर लखनऊ में आज मोंटफोर्ट स्कूल के सामने नाले में एक बच्चा फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से उसको बाहर निकाला जा सका। नगर निगम की लापरवाही के कारण खुले नाले से ये हादसा हुआ। बच्चे की जान खतरे में आ गई। बताया गया कि नाले का ढक्कन टूटा होने के चलते स्कूली बच्चा उसमें गिर गया। बच्चे का पैर नाले पर लगे सीमेंटेड ढक्कन में फंस गया। जानकारी होते ही बच्चे को बचाने के लिए एक टीम लगाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद ढक्कन तोड़कर बच्चे को निकाला गया।