बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मेनका गांधी ने दावा किया है कि इस्कॉन अपनी गौशाला की गायों को कसाइयों को बेचता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रही हैं कि इस्कॉन सबसे बड़ा धोखा है. ये लोग गौशाला की देखरेख करते हैं और सरकार इन्हें हर तरीके से मदद देती है, जिसमें जमीन भी शामिल है. इसके बावजूद जो गाय दूध नहीं देतीं, उन्हें कसाइयों के हवाले कर देते हैं.