Uttar Pradesh ki Khabrein

Meerut NAS College CCTV Video: कॉलेज में टोपी लगाने पर युवक के साथ मारपीट! | Meerut Police | UP News

Episode Summary

मेरठ के एनएएस पीजी कॉलेज में युवक के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद काफी बवाल मच गया है, शुरुआती खबरों की माने तो युवक के टोपी लगाकर कॉलेज आने पर लड़कों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कुछ लड़कों ने टोपीधारी युवक को पीट दिया था, मीडिया में आई रिपोर्ट की माने तो पीड़ित युवक अपनी बहन के साथ कॉलेज में फीस जमा करने गया था, बहन जब तक कॉलेज काउंटर पर फीस भरने गई, भाई बाहर पार्किंग एरिया के पास खड़ा था। तभी वहां कुछ लड़के आए। पहले उन्होंने युवक के साथ गाली गलौच की, इसके बाद उसकी पिटाई कर दी, पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।