मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के रवैये को लेकर अखिलेश यादव खासे नाराज नजर आए। कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए अखिलेश यादव ने कहा-अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा, अखिलेश यादव के बयान के बाद अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान भी सामने आया है।