उत्तर प्रदेश के एक स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. मुजफ्फरनगर जिले के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में स्कूल टीचर एक बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है. दावा किया गया है कि जिस बच्चे को पीटा गया, वो मुसलमान है. वीडियो वायरल होते ही सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार को घेर लिया है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि बुलडोजर और ठोक दो का क्या हुआ?