सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर के निजी स्कूल में एक मुस्लिम छात्र की अन्य छात्रों से पिटाई करवाने के मामले में तीखी टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच में ढिलाई के लिए यूपी सरकार की खिंचाई की है। साथ ही मामले की जांच एक सीनियर आईपीएस अफसर के नेतृत्व में कराने का आदेश दिया। अदालत ने ये भी कहा है कि अगर आरोप सही हैं तो इस घटना से सरकार की अंतरात्मा हिल जानी चाहिए।