यूपी की सियासत में RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी सुर्खियों में बने हुए हैं... दरअसल दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के वक्त वो संसद से गैरहाजिर रहे और अब रालोद विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात ने यूपी की राजनीति में हलचल तेज कर दी है... ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि क्या बीजेपी और जंयत के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है... छोटे चौधरी साहब ने अब अटकलों के बाजार पर विराम लगा दिया है... राष्ट्रीय लोक दल यानि RLD के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि वो 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में हिस्सा लेंगे...