कहते हैं कि एक अच्छा गुरू मिली तो बदकिस्मत इंसान की भी किस्मत चमक जाती है… एक गुरु अपने प्रयास से शिष्य की भाग्यरेखा बदलने की ताकत रखता है..इस बात को एक बार फिर साबित कर दिखाया है टीचर अर्तना मिश्रा ने…प्रयागराज जिले में बहरिया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरा की शिक्षिका अर्चना मिश्रा न केवल स्कूली छात्राओं को पढ़ाकर उन्हें साक्षर कर रही हैं बल्कि इन छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं…