यूपी के कद्दावर नेता और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है। आज भानवी सिंह साकेत कोर्ट पहुंची। उनके साथ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। जाहिर है, इस मौजूदगी से सवाल उठ रहे हैं कि महल से बाहर आई परिवार की इस लड़ाई में क्या उदय प्रताप सिंह ने भी अपने बेटे (राजा भैया) का साथ छोड़ दिया है?