पबजी वाला प्यार पाने के लिए तीन देशों की सीमाएं लांघ पाकिस्तान से भारत आई प्रेमिका सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा की 'गदर प्रेम कथा' के चर्चे आज भारत-पाकिस्तान के साथ ही दुनियाभर में हो रहे हैं।सीमा अकेली नहीं आई है, अपने साथ चार बच्चे भी लाई है। शनिवार को जब सीमा और सचिन लुक्सर जेल से वापस रबूपुरा पहुंचे तो मोहल्ले में पाकिस्तानी महिला को देखने के लिए होड़ मच गई। सचिन के घर लोगों का तांता लगा हुआ है, लोग दूर-दूर से सीमा को देखने और मिलने आ रहे है