Uttar Pradesh ki Khabrein

Seema Haider case: सीमा हैदर से 3 दिन घंटों हुई पूछताछ, जानें UP ATS को क्या कुछ अबतक मिला

Episode Summary

प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से अवैध तरीके से आई सीमा हैदर से UP ATS ने घंटों पूछताछ की... सीमा के लिए मुश्किल ये है कि अगर वो पाकिस्तान गई तो उसे मौत का डर और भारत में उसकी मुश्किलें बढ़ रही है... जांच के बीच यूपी डीजीपी ऑफिस से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है... पुलिस प्रमुख के इस बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तान पासपोर्ट,अधूरे नाम और पते वाला एक आधा अधूरा पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया... जांच अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है लेकिन जो पासपोर्ट, फोन और वीडियो कैसेट बरामद हुए हैं उसकी जांच की जा रही है..