पाकिस्तानी भाभी डांस करना जानती है और रील बनाना भी काफी पसंद हैं... सीमा हैदर ने कहा कि जांच में क्लीनचिट मिल जाने के बाद वो फिल्म में काम करने को तैयार है...सीमा में फिल्मी अदाकारा बनने की संभावना देखते हुए प्रोड्यूसर अमित जानी ने उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है... JANi FIREFOX प्रोडक्शन हाउस की टीम सीमा हैदर से मिलने पहुंची... फिल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया... आपको बता दें कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो कन्हैया लाल मर्डर केस पर बन रही फिल्म A Tailor Murder Story में वो RAW एजेंट के किरदार में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी...