सीमा हैदर और सचिन मीणा की चर्चित लव स्टोरी के बीच इकरा और मुलायम का किस्सा सामने आया है। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर इकरार। फिर क्या था... इकरा एक दिन सरहद लांघते हुए पाकिस्तान से भारत चली आई। बात साल 2019 की है। इकरा पाकिस्तान के हैदराबाद में अपने घर पर थी तो मुलायम बेंगलुरु के होसूर-सरजापुर रोड पर एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात था। दोनों ही ऑनलाइन लूडो के शौकीन थे और धीरे-धीरे बेहद पक्के खिलाड़ी भी बन गए।