Uttar Pradesh ki Khabrein

Seema Haider News: सीमा की वापसी पर डाकू Rano Shar ने Video जारी कर Pakistan के Hindu को दी धमकी

Episode Summary

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। सीमा हैदर अब मीडिया फेम बन गई हैं, दिन भर दर्जनों पत्रकारों को वो इंटरव्यू दे रही हैं। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा अब पाकिस्तान वापस जाने को तैयार नहीं है। वहीं सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने को लेकर सिंध प्रांत के डाकू राणो शार ने धमकी दी है। राणो ने कहा कि दो दिन में सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो सिंध में हिंदू मंदिरों पर हमला करेंगे।