Uttar Pradesh ki Khabrein

Shivpal Yadav on CM Yogi: जब चाहूं फोन पर योगी से बात कर सकता हूं, शिवपाल ने खोले दिल के राज | UP

Episode Summary

घोसी का विधानसभा उपचुनाव अपने अंतिम चरण में हैं जहां रविवार को प्रचार थम जाएगा तो वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री योगी भी घोसी में रैली करने वाले हैं. लेकिन इन सब के बीच सपा की तरफ से भी तमाम बड़े नेता लगातार घोसी में डेरा डाले हुए हैं. सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जहां घोसी में लोगों से मिल रहे हैं तो वहीं भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला कर रहे हैं..