जीवन भर फिल्मी सितारों के बीच..बड़े बड़े राजनेताओं के साथ चकाचौंध से घिरे रहने वाले सुब्रत रॉय सहारा अपनी मौत के समय बिल्कुल तन्हा थे.. यहां तक कि परिवार का कोई करीबी सदस्य तक उनके पास नहीं था...और अब खबर है कि उनके दोनों बेटे उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे...अपने दोनों बेटों की शादी में राजनीति से लेकर फिल्म जगत के सभी दिग्गजों को लखनऊ बुलाने वाले सहारा श्री के बेटे अब उनके आखिरी सफर में उनके साथ नहीं हैं... सिर्फ उनके पोते हिमांक रॉय अपने दादा की अंत्येष्टि में शामिल होंगे..और वे ही अंतिम क्रिया को पूरा करेंगे...