समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में वकील के भेष में आए एक शख्स ने जूता फेंक दिया. इस घटनाक्रम में स्वामी बाल-बाल बच गए। इसके बाद जूता फेंकने वाले शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जूता फेंकने वाले शख्स का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वो पूजा-पाठ करने वाला इंसान है।