Uttar Pradesh ki Khabrein

Tomato Price Hike: Varanasi में 2 Bouncer कर रहे टमाटर की सुरक्षा, Akhilesh Yadav ने शेयर किया

Episode Summary

टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं, कि एक दुकानदार को टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने पड़े हैं। ये मजाक की नहीं बल्कि हकीकत है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले ने दो बाउंसर सिर्फ इसलिए हायर किए हैं कि वैसे ग्राहकों को टमाटर से दूर रखा जा सकते, जो कीमत को लेकर बहस करते हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस दुकानदार का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार से टमाटर को z category की security सुरक्षा देने की मांग भी की है।