कभी माफिया अतीक अहमद के लिए कोर्ट में पैरवी करने वाले एडवोकेट विजय मिश्र अब खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. उमेशपाल हत्याकांड मामले में वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने अधिवक्ता को शनिवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में विजय मिश्रा भी वांछित थे. प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूचर ने जानकारी देते हुए बताया है कि उमेशपाल हत्याकांड में वाछिंत विजय मिश्रा को गिरऱफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है.